नगर पालिका परिषद बांदा की अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रामलीला ग्राउण्ड बांदा में आयोजित
नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद बांदा की अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रामलीला ग्राउण्ड बांदा में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती मालती गुप्ता बासू को अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण करने के पश्चात नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता बासू ने नव निर्वाचित सभी सभासदों को सभासद के पद पर कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभी सभासदों को बधाई दीl
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के मा० जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद बांदा के चहुमुखी विकास के लिए तेज गति से कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मD मुख्यमंत्री जी ने जो कुछ दिन पूर्व बांदा आकर विकास का वादा किया था उसको पूरा करने में नगर पालिका परिषद बांदा के द्वारा कोई कोर कसर नही होगी और नगर को स्वच्छ व सुन्दर बांदा के रूप में विकसित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के मा० जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद बांदा के चहुमुखी विकास के लिए तेज गति से कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मD मुख्यमंत्री जी ने जो कुछ दिन पूर्व बांदा आकर विकास का वादा किया था उसको पूरा करने में नगर पालिका परिषद बांदा के द्वारा कोई कोर कसर नही होगी और नगर को स्वच्छ व सुन्दर बांदा के रूप में विकसित किया जायेगा।
कार्यक्रम में मा० विधायक सदर श्री प्रकाश द्विवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बांदा शहर को विकास के पथ पर तेजी अग्रसर करते हुए विकास किया जायेगा तथा नगर की सभी समस्याओं को शीघ्र हल करते हुए भव्य व सुन्दर बांदा बनेगा। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे मोहल्लों सहित नगर के सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बांदा के द्वारा विकास के लिए प्रत्येक समय कार्य किया जायेगा एवं गन्दगी को हटाकर साफ, स्वच्छ व सुन्दर नगर को बनाने का कार्य किया जायेगा।
नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद बांदा अध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता बासू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सदैव बांदा नगर की हर समस्या को देखते हुए बादा नगर के विकास का कार्य करूंगी।
उन्होंने कहा कि बांदा नगर को साफ व सुन्दर बनाया जायेगा तथा प्रमुख चौराहों का सौन्दर्यीकरण कर व्यवस्थित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गली मोहल्ले में साफ-सफाई, पेयजल व प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि हर सम्भव विकास कार्यों को कराकर बांदा नगर को और अधिक विकास की ओर ले जाने का कार्य करूंगी।
कार्यक्रम में उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता श्रीमती कमलावती उपाध्यक्ष श्रीमती वन्दना गुप्ता श्री संजय सिंह श्री राज कुमार राज. ब्लाक प्रमुखगण नव निर्वाचित सभासदगण अपर जिलाधिकारी वि0/रा० श्री उमाकान्त त्रिपाठी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री बुद्धि प्रकाश सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।