प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
संदिग्ध महिलाओं ने बैग के चीरा लगाकर बैग में रखे 1लाख 28 हजार रुपए पार
केकड़ी (incision) एसबीआई बैंक से 2 लाख 28 हजार रुपए के निकलाने के बाद राशि अपने बैग में रखकर बैंक के बाहर खड़ी बाईक को लेकर पास में स्थित दूसरे एसबीआई बैंक की शाखा से पैसे निकलवाने (incision) के लिए चले गए।
सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध महिलाओं ने बैंक के बाहर भीड़ का फायदा उठाकर बैग में चीरा लगाकर 1 लाख 28 हजार रुपए पार कर फरार हो गई।
व्यापारी को चोरी का एहसास तब हुआ जब वह पास में स्थित एसबीआई बैंक की दूसरी शाखा से पैसे निकला कर बैग में रखने के लिए बैग खोला तो बैग के चीरा लगा हुआ था।