अपराध

लखनऊ के बिजनौर में विवाहिता की संदिग्ध मौत !

लखनऊ -: लखनऊ के बिजनौर में रविवार शाम 28 वर्षीय महिला मृत अवस्था में बेड पर पड़ी मिली। उसके गले में कसाव के निशान थे मृतक के मायके वालों ने उसकी प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। बिजनौर के घसियारी मोहल्ला में रहने वाली पूजा राजपूत 28 की शादी करीब 8 वर्ष पहले मोहनलालगंज के गनेश खेड़ा में रहने वाले मजदूर दिनेश राजपूत के साथ हुई थी।

  • दिनेश सुबह मजदूरी करने चला जाता और पूजा सीआरपीएफ गेट नंबर 1 के पास सरयू विहार कॉलोनी में घरों में झाड़ू पोछा का काम करने जाने लगी।
  • मोहनलालगंज क्षेत्र का रहने वाला सूरज नामक युवक अक्सर कॉलोनी में पूजा से मिलने आया जाया करता था।
  • मायके के लोग कॉलोनी में तलाशते तलाशते शाम करीब 5:30 बजे पूजा के कमरे तक पहुंचे।
  • जहां कमरे का दरवाजा खुला होने के साथ पूजा बेड पर मृत अवस्था में पड़ी मिली।
  • उसके गले में कसाव के निशान थे यह देखकर मायके वालों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना बिजनौर पुलिस को दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button