अमृतसर- हावड़ा मेल में हुए धमाके को लेकर साजिश का शक गहराया, बोगी की होगी फोरेंसिक जांच !
फतेहगढ़ – ( साहिब -:) अमृतसर-हावड़ा मेल (13006) में शनिवार रात साढ़े दस बजे हुए धमाके के मामले को लेकर शक गहराता जा रहा है। जिस जरनल कोच (174765/c) में धमाका हुआ, अब उसकी फोरेंसिक जांच होगी। जांच के लिए इस बोगी को वापस सरहिंद लाया जा रहा है। धमाके में झुलसे चारों घायलों की हालत अब सामान्य है। सरहिंद स्टेशन पर सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। हालांकि स्टेशन पर स्कैनिंग की सुविधा नहीं है, फिर भी मैटल डिटेक्टर के साथ मैन्युअल चेकिंग की जा रही है।
अमृतसर-हावड़ा मेल में हुए धमाके के मामले में जांच टीम को पटाखों से ब्लास्ट वाली थ्योरी पर संदेह है। फोरेंसिक जांच के लिए धमाके वाली बोगी को सरहिंद वापस मंगवाया जा रहा है। धमाके में घायल चारों यात्रियों की हालत अब सामान्य है। जांच टीम को धमाके वाली बोगी से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। वहीं इसके पीछे आतंकी संगठनों की भूमिका भी नहीं माना जा रहा है।
- हावड़ा मेल के बोगी को वापस मंगवाया जा रहा सरहिंद स्टेशन।
- अब पटाखे वाली थ्योरी से हट कर जांच कर रही है टीम।
- बाल्टी की जांच से किसी नतीजे पर नहीं पहुंची फारेंसिक टीम।