अपराध

मोबाइल चोरी के शक में की गाली गलौज व मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

बिछवां,थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके तहेरे भाई का मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल चोरी के शक में गाली गलौज करते हुए मेरी मां की मारपीट कर दी।

रसूखदारों ने मेंडबंदी के बाद लगायी गई मुडडी उखाड़ी,आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

थाना क्षेत्र के गांव बुर्रा चक सहारा निवासी हुकुम सिंह पुत्र राजेश कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके तहेरे भाई प्रमोद कुमार पुत्र संतराम का मोबाइल घर से चोरी हो गया जिसे गांव के लोगों ने दिनेश की पत्नी पर देखा तो प्रमोद ने गाली गलौज की तो उक्त ने मोबाइल देने से मना कर दिया। वीते सोमवार की सुवह प्रमोद ने मेरी मां को गाली गलौज की। दोपहर बारह बजे के लगभग मेरे घर मेरी मां और बहन थी तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मेरी मां व बहन के साथ मारपीट की और कहा कि तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button