main slideअंतराष्ट्रीय

रूस के ऑयल किंग की संदिग्ध मौत

मॉस्को । रूस (suspicious death) की 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मार्केट कैप वाली सबसे बड़ी निजी तेल कंपनी लुकोइल के चेयरमैन राविल मैगानोव की गुरुवार को मौत (suspicious death) हो गई। अप्रैल में ही निजी बैंक के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट व्लादिस्लाव एवायेव पत्नी-बेटी के साथ मृत मिले थे। मई में लुकोइल के पूर्व सीनियर मैनेजर अलेक्जेंडर सुबोटिन की मौत हो गई थी।

अगस्त के मध्य में क्रेमलिन समर्थक पत्रकार दरिया दुगिना की हत्या और सेना भर्ती के बाद देश का मिजाज बदल गया है। हालांकि, वे अस्पताल की खिड़की से क्यों और कैसे कूदे या गिरे, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि राविल का वार्ड मुख्य बिल्डिंग में था और वहां मरम्मत चल रही है। इसके चलते वहां सीसीटीवी कैमरे बंद थे।

रूस के सरकारी मीडिया ने बताया कि 67 वर्षीय राविल अस्पताल की छठी मंजिल के वार्ड की खिड़की से कूद गए। इससे उनकी मौत हो गई।उनकी मेहनत से लुकोइल छोटे ऑयल ग्रुप से दुनिया की बड़ी ऊर्जा कंपनियों में शुमार हुई। वे क्रेमलिन के प्रति वफादार माने जाते रहे थे, लेकिन हमले की निंदा के बाद से समीकरण बदल गए थे। राविल मॉस्को के सेंट्रल क्लिनिकल हॉस्पिटल में हृदय संबंधी बीमारी के चलते रूटीन चेकअप के लिए भर्ती थे। उन्होंने डिप्रेशन की भी शिकायत की थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button