Surprise inspection : गर्मी से मरीज व नवजात बेहाल, जाने पूरा मामला
उन्नाव। Surprise inspection : गर्मी से मरीज व नवजात बेहाल, जाने पूरा मामला डीएम रवींद्र कुमार ने सात अप्रैल को महिला और पुरुष जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान एसी बंद मिलने के साथ कई खामियां मिली थीं। डीएम ने चेतावनी पत्र जारी कर सीएमएस को एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया था। लेकिन उसके बाद भी आलम यह है कि सीजर वाले मरीजों के वार्डों के भी एसी बंद हैं। सीजर आपरेशन से बच्चा वाली प्रसूता और उसके नवजात गर्मी से बेहाल हैं। महिला वार्ड के पोस्ट आपरेटिव वार्ड के भी एसी खराब हैं। स्टाफ और डाक्टरों के कमरों के सभी एसी ठीक हैं।
Surprise inspection : डाक्टर-स्टाफ ले रहे एसी की हवा
यह हाल भी तब है जब डीएम रवींद्र कुमार ने सात अप्रैल को जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान एसएनसीयू (सिक न्यूबार्न केयर यूनिट), सीजर वार्ड, आपरेटिव वार्ड आदि में अव्यवस्थाओं के साथ एसी खराब मिले थे। डीएम ने सीएमएस को चेतावनी पत्र जारी कर एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने और अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार की रिपोर्ट मांगी थी।
निरीक्षण के 12वें दिन भी एसी बदले नहीं जा सके है
निरीक्षण के 12वें दिन भी एसी बदले नहीं जा सके है। सीजर वार्ड जिसे आइसीयू बना रखा गया है उसके व आपरेटिव वार्ड के एसी आज भी ठीक नहीं कराए गए हैं। जिससे लेबर रूम के सीजर आइसीयू और वार्ड के आपरेटिव वार्ड में भर्ती होने वाली प्रसूता और नवजात गर्मी से बेहाल रहकर छह दिन का समय काटते हैं। यहां की इंचार्ज सिस्टर ने बताया कि एसी बंद होने की सूचना सीएमएस को दी जा चुकी है।
अफरातफरी : ब्लाक में अनुपस्थित मिले चार वीडीओ, DM ने रोका……
हैरत की बात तो यह है कि मरीजों के वार्ड के एसी बंद हैं लेकिन डाक्टर और स्टाफ के कक्षों के एसी चल रहे हैं। सीएमएस डा. अंजू दुबे ने बताया कि खरीद करा ली है जल्द एसी बदल दिए जाएंगे। एसी खराब होने से सीजर आपरेशन के बाद इन वार्ड में रहने वाले मरीज व नवजात गर्मी से परेशान हैं।