main slide

योजनाओं के संतृप्तिकरण जागरूकता हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग सुरेंद्र मेहरा ने बैठक की

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट):योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 26 जनवरी तक ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ हेतु तैनात भारत सरकार के नोडल अधिकारी, एडवाइजर संयुक्त सचिव स्तर नीति आयोग सुरेंद्र मेहरा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि इस अभियान के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों के अधिकारियों का आपसी समन्वय बेहद जरूरी है, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आवंटित वैन का बेहतर रूट प्लान बनाकर गांव-गांव योजनाओं का प्रचार किया जाए साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक के साथ-साथ योजना का लाभ पाने से वंचित पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन्हें लाभान्वित कराया जाए, यह अभियान पात्रों को लाभान्वित कराए जाने का सुनहरा अवसर है, विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ मौके पर ही पात्रों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने की दिशा में कार्य करें, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी कार्यक्रम में बताई जाए, स्वयं सहायता समूह की सफल महिलाओं के माध्यम से अन्य महिलाओं को समूह से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि वह भी समूह से जुड़कर अपने जीवन में बदलाव ला सकें। उन्होने कहा कि प्रमुख योजनाओं के सम्बन्ध में नागरिकों को सूचित करने, उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गयी इस यात्रा का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाना है। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।

। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण से मैनपुरी में प्लास्टिक वेस्ट का होगा निस्तारण-तुहीना राय

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरी भव्यता से होगा, इस कार्यक्रम में जनपद के छात्र-छात्राओं, उद्यमियों, समाज सेवियों, आम नागरिकों, अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी, निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार संबंधित गांव में एक दिन पूर्व ग्राम स्तरीय कार्मिकों से लोगों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, विशेष तौर पर वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन के अवशेष पात्रों को चिन्हित कर उनसे मौके पर ही ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन कराकर पेंशन योजना में लाभान्वित करने के कार्यवाही होगी, कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह की सफल महिलाओं, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, शौचालय योजना के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का प्रतिभाग कराकर उनसे योजना का लाभ पाकर उनके जीवन में आए बदलाव की कहानी उन्ही की जुबानी बयां करायी जाएगी, जनपद के प्रगतिशील किसानों के माध्यम से किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने, कम से कम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने, कम सिंचाई की फसलों का उत्पादन करने, फसल चक्र अपनाने के लिए प्रेरित कराया जाएगा। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान योजनाओं का प्रचार-प्रसार, प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर पर वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से जन-सामान्य को जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ पहुंचाना, यात्रा के दौरान कार्यशाला, बैठक में विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों का विवरण प्राप्त कर लाभार्थियों का नामांकन, चयन तथा स्वच्छता सुविधाएँ, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएँ, एल.पी.जी. कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएँ, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण किया जायेगा।

मंडी में धान बेचकर लौट रहे पिता और भाई को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर से किसान की मौत, भाई और पिता घायल

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कैंप आयोजित कराकर महिलाओं, बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा, मौके पर ही पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाये जायेंगे, उपायुक्त एनआरएलएम ने कहा कि कार्यक्रम में गठित समूह की महिलाओं का प्रतिभाग कराकर अन्य महिलाओं को प्रेरित कराया जायेगा, उपायुक्त मनरेगा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर ही इच्छुक लोगों के जॉब कार्ड बनाये जायेंगे साथ ही ग्रामीणों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी जायेगी। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ पाने से वंचित पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त किये जायेंगे, जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन नहीं हैं, मौके पर ही ई-केवाईसी, भूमि मैपिंग की कार्यवाही होगी, जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शेष पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर सूची तैयार की जायेगी तद्परांत उन्हें लाभान्वित कराया जायेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि संकल्प यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम में कैंप आयोजित कर विभिन्न प्रकार की पेंशन के अवशेष लाभार्थियों को चिन्हित कर उनसे आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि संकल्प भारत यात्रा के दौरान गांव-गांव स्कूली छात्रों के माध्यम से प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाएगा, कार्यक्रम स्थल पर निपुण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे साथ ही छात्रों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पशुओं के टीकाकरण के साथ-साथ पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंगे साथ ही उन्हें पशुओं हेतु डी-वर्मिंग की टेबलेट मुहैया करायी जायेगी, जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे लाभार्थी जिनके अभी ई-केवाईसी होना शेष हैं, उनके ई-केवाईसी करायी जायेंगी साथ ही शेष पात्रों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में भी जागरूक किया जायेगा।

प्रदेश में सेवाओं का बदला चित्र जुड़िये ऑन सेवामित्र

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर. सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, घिरोर, कुरावली, किशनी, अभिषेक कुमार, गोपाल शर्मा, राज कुमार, आर.एन. वर्मा, योगेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव, जिला सहायता रोजगार अधिकारी विकास मिश्रा, अधिशाषी अभियंता जल निगम अंकित यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button