uncategrized
मुफ्त चुनावी रेवड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court )सख्त

नई दिल्ली : चुनाव में राजनीतिक दलों के मुफ्त सुविधाएं देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court ) ने बड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट मे कहा है कि मुफ्तखोरी देश अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है. ये गंभीर मसला है. चुनाव आयोग इस पर ध्यान दे. केंद्र सरकार ने भी चुनाव में मुफ्त सुविधाओं का वादा करने वाले राजनीतिक दलों पर लगाम लगने की मांग का समर्थन किया है.
चुनाव आयोग से कही ये बात
चुनाव में मुफ्त सुविधाओं का वादा करने वाले राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस मामले की और ध्यान देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये मामला बेहद गंभीर है. दिक्कत ये है कि हर राजनीतिक दल ऐसी घोषणाओं का फायदा उठाता है. किसी एक राजनीतिक दल की बात नहीं है. क्या संसद में इस पर चर्चा होगी?