main slideधर्म - अध्यात्मनारी व बाल जगतप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुनवाई करने को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट हिजाब विवाद पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। वह मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ डाली गई याचिकाओं पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की दलीलें सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह फैसला लिया। भूषण ने कहा कि मार्च में याचिका दायर की गई थी, लेकिन अभी तक इस पर सुनवाई नहीं हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविन्द से की मुलाकात

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट मार्च में दो बार हिजाब विवाद पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर चुका है। तब कक्षाओं के अंदर हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ डाली गई याचिकाओं पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकील को मुद्दे को सनसनीखेज न बनाने की नसीहत दी थी। कोर्ट याचिकाओं को होली के बाद सूचीबद्ध करने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button