main slideमनोरंजन

दोबारा नाना बने सुपरस्टार रजनीकांत !

नई दिल्ली –  साउथ और हिंदी के मेगा स्टार रजनीकांत के घर पर एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी है। उनकी छोटी बेटी और मशहूर निर्माता सौंदर्या रजनीकांत के घर में एक बार फिर से किलकारियां गूंजी हैं। रजनीकांत की लाडली बेटी सौंदर्या ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। अपनी जिंदगी में आई इस नई खुशी की जानकारी खुद रजनीकांत की बेटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने बेटे की एक झलक भी फैंस को दिखाई।

rajnikant
rajnikant

सौंदर्या रजनीकांत ने शेयर की बेबी बॉय की एक झलक

अपनी खुशी को फैंस के साथ बांटते हुए सौंदर्या रजनीकांत ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में उनके बेबी बॉय ने उनकी उंगली थामी हुई है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने पति विशगन वनंगमुडी के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं।

अन्य तस्वीर में वह अपने बेटे वेद और पति के साथ हैं। इसके अलावा भी सौंदर्या ने कई प्रेग्नेंसी के दौरान की कई अलग-अलग और खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सौंदर्या रजनीकांत ने अपने बेटे का नाम भी बताया।

सौंदर्या रजनीकांत ने रखा बेटे का नाम

रजनीकांत के नाती का नाम ‘वीर रजनीकांत वनंगमुडी’ है। अपने बेटे के नाम की जानकारी देते हुए सौंदर्या रजनीकांत ने कैप्शन में लिखा, ‘भगवान की कृपा और माता-पिता के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैंने 11/9/2022 को वेद के छोटे भाई ‘वीर रजनीकांत वनंगमुडी’ का स्वागत किया है। हमारे शानदार सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद’। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और इंडस्ट्री स्टार्स उन्हें बेबी बॉय के जन्म की बधाई दे रहे हैं।

विशगन वनंगमुडी से सौंदर्या ने की थी तीन साल पहले दूसरी शादी

आपको बता दें कि रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने पहली शादी बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से की थी। इन दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम वेद है। लेकिन शादी के सात साल बाद साल 2017 में सौंदर्या ने अपने पहले पति अश्विन से तलाक ले लिया और साल 2019 में उन्होंने विशगन वनंगमुडी से दूसरी शादी की और शादी के तीन साल बाद इन्होंने अपने बेटे वीर का स्वागत किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button