उत्तर प्रदेश

ऑपरेशन जागृति” अभियान के अंतर्गत,मैनपुरी ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने किया शुभारंभ

घिरोर मैनपुरी:21.नवबंर.2023 को ब्लॉक मैनपुरी में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी विनोद कुमार द्वारा किया गया। ऑपरेशन जागृति अभियान के बारे में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा जानकारी दी गई तथा अभियान के सफल क्रियान्वन एवं जागरूकता के संबंध में सहयोग की अपील की गई, यूनिसेफ़ के प्रशिक्षक टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।

थाना बरनाहल मैनपुरी पुलिस द्वारा 1 एक बांछित वारण्टी, किया गिरफ्तार कानूनी कार्रवाई कर भेजा न्यायालय

प्रशिक्षण में 1-पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष दन्नाहार, सम्बंधित थानों के हल्का उपनिरीक्षक, बीट आरक्षी, महिला बीट आरक्षी, बाल कल्याण अधिकारी 2-स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित एम ओ आईसी,पी एच सी सी एस सी व आशा कार्यकत्री,आशा सुपरवाइजर संगिनी3- शिक्षा विभाग से एबी एसे, बी आर सी इंचार्ज,इंटरमीडिएट स्कूल के टीचर्स व 4- एन आर एल एन विभाग से ब्लॉक मिशन मैनेजर,क्लस्टर लेवेल फेडरेसन,समूह शक्ति आदि ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रशिक्षित टीम प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर वहां पर ‘आपरेशन जागृति’ कार्यक्रम आयोजित करते हुए गाँव के महिलाओं, पुरुषों, बालक -बालिकाओं, छात्र-छात्राओं आदि को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन,अधिकार व सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करेंगे। ‘ऑपरेशन जागृति’ महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित मुद्दों पर जागरूकता के लिए समुदाय स्तर पर सघन आउटरीच प्रोग्राम है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button