पुलिस अधीक्षक ने पूर्व सैनिक बन्धुओं के साथ की बैठक
मैनपुरी – पूर्व सैनिक बन्धुओं के साथ बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कायार्लय के सभागार में किया गया। उन्होनें बैठक के दौरान कहा कि किसी भी सैनिक के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा। सभी सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण प्रथमिकता पर कराया जायेगां। बैठक में 2019 के पुलवामा हमले में शहीद माँ भारती के वीर सपूतों को 02 मिनट का मौन धारण का श्रदांजली दी गयी, साथ ही बैठक में पूर्व सैनिको द्वारा 08 शिकायती प्राथर्ना पत्र पुलिस अधीक्षक के सम्मुख प्रस्तुत किये गये जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पूर्व सैनिकों को उनकी शिकायतों से सम्बन्धित प्राथर्ना पत्रों पर प्रकाश डाला तथा शिकायतों के निस्तारण का पूरा आश्वासन दिया गया।
16 फरवरी तक मत्स्य सम्पदा योजनान्तगर्त विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन करे आवेदन
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स अधिकारी कमाण्डर नवीन कटियार, कनर्ल सन्तोष कुमार सिहं चैहान, पूर्व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स अधिकारी मेजर सुरेश चन्द्र यादव, कैप्टन बृहमानन्द तिवारी, सूबेदार राजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिह, हवलदार, मुनीषा कुमारी, रामलडते, सुजान सिहं, अगंद सिहं एवं पूवर् सैनिको में हवलदार ग्रीश चन्द्र यादव, सूबेदार बृजेश चैबे, कमलेन्द्र सिंह, नायक, अरविन्द सिंह, सूबेदार श्याम वीर यादव, नायक अरविन्द चैहान आदि उपस्थित रहे।