Super Giants : पहली बार खेलने को लेकर कोई दवाब नहीं

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ Super Giants ने दावा किया है कि लीग में नई टीम होने के बावजूद खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करने को पूरी तरह तैयार है और वे किसी भी तरह का दवाब महसूस नहीं कर रहे है।
Super Giants के CEO रघु अय्यर ने गुरूवार को यहां वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नयी टीम होने के नाते दवाब में होना कतई तर्कसंगत नहीं है। कप्तान के एल राहुल की अगुवाई वाली टीम के सभी सदस्य अनुभवी है और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये बेकरार हैं।
South Africa महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में
उन्होने कहा हमारे पास संतुलित टीम है जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी भी है तो अनुभवी तेज गेंदबाज और किसी भी पिच पर रनो का अंबार लगाने वाले बल्लेबाज भी है। हमारे खिलाड़ी ऊर्जा से भरपूर हैं जो अगले डेढ़ महीनो तक मैदान पर जलवा दिखाने के लिये उत्साहित हैं। टीम में यूपी के तीन खिलाड़ी करन शर्मा,मोहसिन खान और अंकित राजपूत निसंदेह आकर्षण का केन्द्र बनेंगे।