राष्ट्रीय

सुनील जागलान ने अपनी कैपेन की सफलता का श्रेय ‘मन की बात’ कार्यक्रम को दिया

हरियाणा:‘सेल्फी विद डॉटर’ पहल के पुरोधा सुनील जागलान ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने को लेकर करीब आठ साल पहले हरियाणा के एक छोटे.से गांव से शुरू हुआ यह अभियान धीरे.धीरे सफलता की कहानी बन गया. जींद में बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच जागलान ने जून 2015 में अपने गांव से यह अभियान शुरू किया था.

पंजाब राज्य के गयासपुरा में गैस रिसाव की घटना आई सामने,9 लोगों की मौत

उनकी इस पहल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तारीफ की थी तथा उन्होंने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी इसका जिक्र किया था. जागलान ने कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी होती है कि ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान शुरू हुए आठ साल हो गए हैं और यह सफल रहा है. इस अभियान को दुनिया के विभिन्न हिस्सों से काफी समर्थन मिला है.जागलान ने 2012 में अपने गांव में महिला उन्मुख खाप पंचायत ‘लाडो पंचायत’ का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था तथा कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अपनी आवाज उठायी थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button