बदहाली का शिकार होता जा रहा सुंदरपुर-हरनागरपुर मार्ग
किशनी:विकास खंड की ग्राम सभा मनिगांव में एक ऐसा मार्ग जिस पर कई गांव के लोग आवागमन करते है लेकिन वर्षो से जर्जर मार्ग से जूझ रहे ग्रामीण भारी परेशान हैं।परेशान ग्रामीण प्रदर्शन कर जल्द निर्माण कराने की मांग भी कर चुके है।ग्रामीणों का कहना है की अगर जल्द ही मार्ग पर निर्माण शुरू नही हुआ तो पूरे गांव के महिला पुरुष तहसील जाकर धरना प्रदेशन शुरू कर देंगे|
घरेलू कलह के चलते युवती ने खाया जहरीला पदार्थ
बताते चले की नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सामने से एक मार्ग सुंदरपुर,हरनागरपुर होते हुए मनिगांव,नगला डुंडे,दादीपुर,कोंडर,रम्पुरा,कल्टी,कंचनपुर,गौड़ा,डेरा डूंगर,नगला मले,कृपालपुर आदि के लिए जाता है।मरम्मत कार्य न होने से ये मार्ग वर्षों से जगह जगह जर्जर पड़ा है जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों के आवागमन के लिए 24 घण्टे चलने वाले मार्ग पर किनारे खड़ी हरी झाड़ियां एंव गहरे गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।नगर से लगभग पांच किलोमीटर लंबा मार्ग मनिगांव तक के लिए सीधा जाता है परन्तु पिछले कई वर्षों से जर्जर मार्ग इस समय कई जगहों पर गहरे गड्ढे लोंगो के लिए मुसीबत बने हुए है।मार्ग की हालत पिछले कई वर्षों से जर्जर बनी हुई है।इस मार्ग पर रात दिन वाहन चलते है दोपहिया वाहन स्वामी तो आये दिन गिरकर चोटिल हो जाते है।ग्रामीणों का कहना है की जर्जर मार्ग के बारे में कई बार तहसील दिवस में जाकर अवगत कराया फिर भी जर्जर मार्ग की हालत सुधर नहीं रही है, जगह जगह पर गहरे गड्ढे हो गए हैं बाइक एवं साइकिल सवार इनमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं।ग्रामीण प्रभाकर प्रताप सिंह,धीरेंद्र कठेरिया,राघव चौहान,पुष्पेंद्र सिंह,पंकज यादव,धनवेश यादव,दलवीर सिंह,रविंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अरविंद सिंह,विशेष कुमार,पवन कुमार,रमेश चंद्र,दिनेश कुमार,सनोज,सुरेश आदि ने कहा की अगर जल्द ही जर्जर मार्ग पर निर्माण शुरू न हुआ तो तहसील पर सभी ग्रामों के लोग धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।