उत्तर प्रदेश

श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज समान में समर कैम्प का हुआ आयोजन ,बच्चों ने बेहतरीन पेंटिंग बनाकर प्रतिभा का किया प्रदर्शन !

किशनी- क्षेत्र के श्री नेहरू स्मारक प्राइमरी स्कूल कटरा समान में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें श्री नेहरू स्मारक प्राइमरी स्कूल एवं श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज कटरा समान के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को अपनी कला से उनको सुसज्जित किया उनको बहुत ही सुंदर-सुंदर डिजाइनों में बनाकर एवं उन्हें सजा कर अपने हुनर को दिखाते हुए बहुत से वेस्ट वस्तुओं को कलर कर एवं विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को सजाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

जिसमे बच्चों ने ग्लास पेंटिंग, वॉल पेंटिंग,बोतल फ्लावर,रिंग्स,थ्री डी डिजाइन,कैंडल मेकिंग,हैंगिंग लाइट आदि बनाए।रविवार को समर कैंप के समापन के अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख किशनी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भोगांव राहुल राठौर ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और बताया कि इतनी सुंदर आप लोगों ने पेंटिग डिजाइनिंग की है की यदि भविष्य में आपने अपने इस हुनर को करियर बनाना चाहा तो निश्चित ही आप लोगो को सफलता प्राप्त होगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री नेहरु स्मारक प्राइमरी स्कूल मुनीष पुरी, कोऑर्डिनेटर अश्वनी कुमार सिंह , सोनी यादव,आरजू यादव,पूनम मिश्रा रक्षपाल, परशुराम,प्रधान लिपिक बृजपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
फ़ोटो-किशनी के श्री नेहरू स्मारक स्मारक इंटर कॉलेज समान में पेंटिंग का प्रदर्शन करती छात्रा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button