अपराध
समर कैंप का हुआ समापन !
विचार सूचक -( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – बिंदकी नगर के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप का समापन बुधवार को हुआ। समर कैंप समापन कार्यक्रम का शुभारंभ बिंदकी एसडीएम अंजू वर्मा ने किया। कैंप में लगभग तीन सौ से अधिक बच्चो ने भाग लिया । 8दिवसीय समर कैंप में रोबोटिक्स, योगा,नृत्य, संगीत बॉलीबॉल बैडमिंटन, कंप्यूटर, क्रिकेट आदि का प्रतिक्षण सफलता पूर्वक किया गया । कैंप में भाग लेने वाले बच्चो को प्रशस्ति पत्र एवम मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सुनील श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, रेखा श्रीवास्तव, निर्देशिका प्राची व विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी, मोना ओमर सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।