राज्य

सुखविंदर सिंह सुक्‍खू नए मुख्‍यमंत्री (Chief Minister.)के तौर पर शपथ लेंगे.

शिमला. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्‍खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री (Chief Minister.) के तौर पर रविवार को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किए जाने की संभावना है. उनके साथ मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से कांग्रेस पार्टी में सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है. तमाम तरह के दावों और प्रतिदावों के बीच पार्टी हाईकमान ने सुक्‍खू को मुख्‍यमंत्री बनाने का फैसला किया. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 6 बार मुख्‍यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के परिवार को दरकिनार करते हुए पार्टी ने सुखविंदर सिंह सुक्‍खू पर भरोसा जताया. घोषणा से पहले वीरभद्र सिंह की पत्‍नी प्रतिभा सिंह की ओर से कई बयान सामने आए थे.

मुख्‍यमंत्री पद के लिए नाम तय होने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने गांधी परिवार के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है. सुक्‍खू ने कहा कि वह बहुत खुश है कि एक सामान्‍य परिवार से ताल्‍लुक रखने के बावजूद वह हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि एक सामान्‍य परिवार से होने के बावजूद मैं मुख्‍यमंत्री बनने जा रहा हूं. यह मौका देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को धन्‍यवाद देता हूं. मेरी मां ने मुझे राजनीति में जाने से कभी नहीं रोका. आज मैं यहां उनके आशीर्वाद से ही पहुंचा हूं.’ प्रतिभा सिंह के असंतुष्‍ट होने के सवाल पर सुक्‍खू ने कहा कि ऐसी कोई बान नहीं है. बता दें कि इससे पहले प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उन्‍हें मुख्‍यमंत्री बनाने के पक्ष में नारेबाजी की थी.

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button