पाकिस्तान पर लिए गए एक्शन की तारीफ :सुखबीर सिंह बादल(:सुखबीर )

पंजाब : भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चली सैन्य झड़प के बाद सीजफायर का ऐलान हो चुका है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानें, उसके एयरबेस आदि सब तबाह हो गए हैं। हालांकि, अब कई लोग सीजफायर के फैसले को लेकर सरकार की आलोचना भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह (:सुखबीर ) बादल ने निशाना साधा है। वहीं, सुखबीर ने सीमा पार शांति के दुश्मनों के लिए पीएम मोदी के मजबूत और स्पष्ट दृष्टिकोण की तारीफ की है।
पाकिस्तानी सेना को वाशिंगटन भागना पड़ा- सुखबीर
सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को सेना और देश के लोगों को पाकिस्तानी आतंकियों और उनके प्रयोजकों को शिकस्त देने की बधाई दी। सुखबीर ने स्थिति को कूटनीतिक तरीके से संभालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। सुखबीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को सीजफायर की भीख मांगने के लिए वाशिंगटन यानी अमेरिका भागना पड़ा।
जीत के बाद शांति ही सम्मानजनक रास्ता- सुखबीर
सुखबीर बादल ने कहा है कि “जंग में निर्णायक जीत के बाद पीएम मोदी ने सीजफायर के अनुरोध को स्वीकार कर के राजनेता की तरह काम किया। जीत के बाद शांति ही सबसे सम्मानजनक रास्ता है।” सुखबरी बादल ने उन नेताओं की निदा भी की जिन्होंने सीजफायर के फैसले की आलोचना की है। सुखबीर ने कहा- “ये नेता वे लोग हैं, जिन्होंने कभी युद्ध से होने वाले नुकसान को नहीं देखा और वे इसे अपने ‘ड्राइंग रूम’ में टेलीविजन स्क्रीन पर देखते हैं। ये लोग देश के असली दुश्मन हैं।”