दिल्ली

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar )ने सत्येंद्र जैन की मुसीबत बढ़ा दी

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar ) ने एक और लेटर बम फोड़ा है. दिल्ली एलजी को पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाले ठग सुकेश ने अब अपने वकील को एक खत लिखा है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ डेल के पूर्व डीजी उसे धमका रहे हैं. इतना ही नहीं, इस बार उसने अरविंद केजरीवाल को भी घेरा है.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के नाम लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि जब से उसने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को खत लिखकर शिकायत की है, तब से सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के डीजी (पूर्व) उसे धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं, सुकेश ने अपने पत्र में यह भी कहा है, ‘केजरीवाल जी आपने मुझे टिकट के बदले में पार्टी को 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए 20-30 व्यक्तियों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया?’ इस लेटर की पुष्टि खुद महाठग सुकेश के वकील ने की है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button