Sujoy Ghosh की तरकीब आई काम !

सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘कहानी’ 9 मार्च 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और परमब्रत चटर्जी, अद्वैत काला ने शानदार काम कर फिल्म को हिट करवा दिया था. विद्या बालन ने इस फिल्म में एक प्रेग्नेंट महिला का रोल प्ले किया था, जो दुर्गा पूजा फेस्टिवल के दौरान कोलकाता में अपने लापता पति को तलाश करती है और इस काम में परब्रत चटर्जी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हेल्प करते हैं. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शूटिंग के दिनों का दिलचस्प किस्सा सुनाया.

दुविधा में थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी – 10 साल पहले जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सुजॉय घोष ने ‘कहानी’ के लिए एप्रोच किया था तो एक्टर के मन में एक दुविधा थी, लेकिन सुजॉय ने उन्हें फिल्म में काम करने के लिए कंविस कर ही लिया. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर नवाज को खुशी हैं कि उन्होंने इस फिल्म में काम किया. एक्टर ने बताया कि ‘आज मुझे गर्व होता है कि मैंने इस फिल्म में काम किया और इस फिल्म के बाद मुझे कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. मुझे खुशी है कि लोगों ने मेरे काम को पसंद किया’.
एक साथ 3 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे नवाजुद्दीन –
पुराने दिनों को याद करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि ‘मैं उस वक्त ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘तलाश’ और ‘कहानी’ तीनों की शूटिंग एक साथ कर रहा था. तीनों फिल्में एक साथ ही रिलीज हुई थी. इन तीनों फिल्मों ने मेरा करियर बदल दिया. सच में मैं ‘कहानी’ करने के लिए तैयार नहीं था. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की वर्कशॉप चल रही थी, सुजॉय ने मुझे कॉल किया और हमारी वर्सोवा के एक रेस्टोरेंट में मुलाकात हुई, वहां उन्होंने मुझे एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई,जिसे देखने के बाद प्रोजेक्ट मुझे काफी इंटरेस्टिंग लगा, फिर मैं अनुराग कश्यप के पास गया और मैंने उन्हें फिल्म की शूटिंग के बीच कुछ दिनों के लिए छुट्टी मांगी और वह इसके लिए खुशी-खुशी तैयार हो गए. अनुराग की यही सबसे अच्छी बात है कि अपनी फिल्म की शूटिंग के बीच में एक्टर को दूसरी फिल्म करने से कभी मना नहीं करते’.
जंग में यूक्रेन( यूक्रेन) का हो गया ऐसा हाल
‘कहानी’ ने मेरा करियर बदल दिया –
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि ‘शुरू शुरू में कोई इतना खास आइडिया नहीं था के फिल्म इस तरह हिट होगी. सच तो ये है कि जब फिल्म रिलीज हुई, तीन दिन तक कुछ नहीं हुआ, और ना पता चला कि हिट होगी. लेकिन संडे के बाद प्रोड्यूसर्स और सुजॉय के फोन आने लगे कि फीडबैक शानदार है. उसके बाद जैसे फिल्म उठी वो तो कमाल ही थी’.
8 करोड़ की फिल्म ने की थी शानदार कमाई – नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों ग्रेटर नोएडा में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर ने बताया कि ‘हालात आज भी नहीं बदले हैं. मैं एक साथ अलग-अलग कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं. शुरु से उसी लाइन पर पे चल रहा हूं, और इसी में मजा आता है’. मात्र 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म की कहानी, फिल्मांकन, एक्टर्स सबकी जमकर तारीफ हुई थी.