सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी ने सीबीएसई नेशनल खो-खो चैम्पियन बनकर रचा इतिहास

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):सीब्बीएसई नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में सनबीन स्कूल बलिया को हराकर ट्राफी को अपने नाम किया।न्यायमूर्ति श्री विपिन चन्द्र दीक्षित ने सीबीएसई नेशनल खो-खो विजेता सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी को विजयी शील्ड प्रदान की।खेलों में कैरियर की अपार सभांवनायें, खिलाड़ी अपना सौ प्रतिशत समर्पण देकर उज्जवल भविष्य बनायें। – न्याय मूर्ति श्री विपिन चन्द्र दीक्षित
आईसर डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ गंभीर घायल
ज्ञातव्य है कि शहर की अग्रणी शैक्षिक संस्था सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में सीबीएसई नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज प्रतियोगिता के समापन दिवस पर खेले गये फाइनल मैच में सुदिती ग्लोबल एकेडमी की टीम ने सनबीम स्कूल बलिया की टीम को एक पांइट एवं एक टर्न से हराकर विजयश्री हासिल की। सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी को विजेता एवं सनबीम स्कूल बलिया को उपविजेता घोषित किया गया।सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी की खो-खो टीम पूर्व में कई खो-खो नेशनल में प्रतिभागी रह चुकी है। टीम के कुशल, चपल, एवं उत्साहित खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता के सभी मैच में बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम सुदिती लगातार अपराजेय रही और उन्होने अपना दबदबा कायम रखते हुये ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं तीसरे स्थान पर बीबीएस शिशु मन्दिर, मेरठ एवं व्यास विद्या पीठम, केरल रहे।
सीबीएसई नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप के समापन एवं पुस्कार वितरण के अवसर पर माननीय न्याय मूर्ति श्री विपिन चन्द्र दीक्षित ने मुख्य अतिथि के रुप में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार जी, मुख्य पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश श्री मु0 गुलामुल मदार, माननीय चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता सिंह तथा सिविल जज श्री रविसागर जी ने विद्यालय का आतिथ्य स्वीकार कर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित प्रतिभागियों खिलाड़ियों को उनके खेल के प्रति समर्पण के लिये पुरुस्कृत किया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन, संयोजन सचिव डा0 लव मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन, डा0 आनन्द मोहन, एडवोकेट संदीप तिवारी ने माननीय न्यायमूर्ति श्री विपिन चन्द्र दीक्षित जी एवं अतिथियों का विद्यालय के बैंड बाजों के साथ पूर्ण हर्षोउल्लास से स्वागत-सत्कार किया। इसी कड़ी में विद्यालय के छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत करते हुये स्वागत-सत्कार की बेला को पूर्णता प्रदान की।
अपने उदबोधन में सभी को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि इस वृहद आयोजन के लिये विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये न्यायमूर्ति महोदय ने कहा कि सफलता की प्राप्ति के लिये निरन्तर अभ्यास आवश्यक है। खेलों को खेल भावना से खेलें और अपना शत-प्रतिशत समर्पण दें। पराजित टीम के लिये यह एक अवसर है कि आप अपनी कमियों के बारे में आत्म चिंतन करें और भविष्य में उन्हे सही कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिये अपने को तैयार करें।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने माननीय न्यायमूर्ति का स्वागत एवं साधुवाद देते हुये कहा कि आप सज्जनता, सरलता एवं शालीनता की प्रतिमूर्ति हैं। मेरे पास आप को धन्यवाद करने के लिये केवल भाव ही हैं क्योंकि आपकी सौम्यता का वर्णन शब्दों से परे है।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये उन्होने सभी आये हुये प्रतिभागी खिलाड़ियों, कोच, टीम मैनेजर, रेफरी, आब्जर्वर को धन्यवाद देते हुये कहा कि जो दूर-दराज देश-प्रदेशों से यात्रा का कष्ट सहन करते हुये विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर पूर्ण तन्मयता के साथ खेले हैं। उन्होने विद्यालय के कला शिक्षक, संगीत शिक्षक, शारीरिक शिक्षक के साथ-साथ प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी, छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुये कहा आप सबके अथक परिश्रम से ही यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित रुप से सम्पूर्णता को प्राप्त हुआ है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं इस प्रतियोगिता के संयोजन सचिव डा0 लव मोहन ने प्रतियोगिता की परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रथम सेमी फाइनल में सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी ने व्यासा विद्यापीठम केरल को 3 अंक तथा दूसरे सेमी फाइनल में सनबीम स्कूल बलिया ने बी बी एस शिशु मंदिर मेरठ को 2 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मैच में सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी ने सनबीम स्कूल बलिया को 1 पारी एवं 1 अंक के विशाल अंतर से हराकर सी बी एस ई नेशनल चैम्पियनशिप 2023 का खिताब अपने नाम कर सुदिती ग्लोबल एकेडमी का नाम देश विदेश में रोशन किया।सुदिती ग्लोबल एकेडमी के खिलाड़ी अक्षत को वेस्ट रनर, एवं सूफियान को वेस्ट चेजर का पुरस्कार मिला।
सनबीम स्कूल बलिया के गोलू यादव को प्रतियोगिता वेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। न्यू बांबे सिटी स्कूल मुबंई को वेस्ट मार्च पास्ट, श्रीयादवी देवी स्कूल सूरत को वेस्ट स्पोर्टसमैनशिप, आबूधावी स्कूल को वेस्ट कोआपरेटिव टीम एवं इंडियन स्कूल अल माबेला ओमान को वेस्ट डिसीप्लिन टीम अवार्ड से नवाजा गया।
विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन से विद्यालय के व्यायाम शिक्षकों एवं खो-खो कोच रणविजय, अजीत की प्रशंसा करते हुये कहा आज सभी का सपना पूरा हुआ है। सभी शिक्षकों एवं छात्रों की कठिन के परिश्रम एवं लगनशीलता यह सुखद परिणाम लेकर आयी है। उन्होने विजयी टीम को बधायी देते हुये कहा आप सभी निरन्तर दिनोदिन प्रगति के नये सोपान स्थापित करते हुये अपने देश, जनपद, विद्यालय एवं अपने माता-पिता का रोशन करें।