‘लाखों रुपये के पंखे से हवा चाहिए साथ ही करोंड़ों रुपये का महल भी चाहिए’-सुधांशु त्रिवेदी
दिल्ली:दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के सौदर्यीकरण को लेकर सियासी घमासान जारी है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद व प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि एक कहावत है कि राज योग जब आता है तो अक्सर उसके साथ राज रोग आता है, परन्तु आम आदमी पार्टी के संदर्भ में यह राज रोग इतनी जल्दी इतना संक्रामक हो जाएगा ये दिल्ली की जनता की समझ से बाहर था. पर्दे, टाइल्स, कालीन या पंखे हों हर चीज में उन्होंने लग्जरी सुविधा सुनिश्चित की है. उन्हें लाखों रुपये के पंखे से हवा चाहिए साथ ही करोंड़ों रुपये का महल भी चाहिए. आम आदमी पार्टी ने सारी हदें पार कर दी है. करोंड़ों रुपये लेकर कंसल्टेंट को हायर किया. केजरीवाल के लिए एक भव्य महल के जीर्णोद्धार के लिए 9 करोड़ 99 लाख खर्च करना बेहद शर्मनाक है.