अचानक नदी में आ गई मछलियों की ‘सुनामी’,’tsunami’
तैरती हुई मछलियों: मन को शांत करने वाले कुछ नज़ारों में से एक है कल-कल बहती नदी में तैरती हुई मछलियों को देखना और उन्हें कुछ खाने के लिए देना. अगर बात समंदर की करें तो यहां तरह-तरह की मछलियों का घर होता है. इनमें से कुछ को हम जानते हैं तो कुछ के बारे में हम अनजान हैं. मछुआरे इन्हीं मछलियों ‘tsunami’को पकड़कर अपनी आजीविका भी चलाते हैं, लेकिन क्या हो जब खुद ही मछलियां नदी या समंदर से बाहर उछलकर आने लगें?
दुनिया में मछलियों की करीब 28,500 प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन कोई भी मछली पानी को छोड़कर बाहर नहीं रहना चाहती है. हालांकि एक अलग ही किस्म का नज़ारा इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में आप मछलियों को खुद ब खुद नदी से बाहर कूदते हुए देख सकते हैं, ये नज़ारा लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा है और इसे लाइक किया है.
उठी मछलियों की सुनामी
वायरल हो रहे वीडियो में आपको नज़ारा किसी नदी का दिखाई दे रहा है, जिसमें एक नाव जा रही है. इसी बीच कुछ ऐसा होता है, जो हमें आश्चर्यचकित कर देता है. आप देख सकते हैं कि वीडियो में मछलियों की सुनामी सी उठ रही है और सैकड़ों मछलियां खुद ब खुद पानी से ऊपर की ओर उछल रही हैं. यहां तक कि कई सारी मछलियां बोट पर भी आ गईं. खास बात ये है मछलियां कुछ दूरी पर ही ऐसा कर रही थीं, जबकि पूरी नदी शांत थी. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मछलियों की बाढ़ को देखना रोमांचक और अजीब भी था. हालांकि वीडियो के साथ ये नहीं बताया गया है कि मछलियां क्यों ऊपर की ओर उछल रही थीं.