बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं है आवश्यक -दिनेश पाठक
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – मैनपुरी नगर के श्री बाबूराम ग्लोबल अकैडमी मैं समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर व प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया समर कैंप के प्रथम दिवस पर वॉल पेंटिंग के साथ फर्स्ट पेंटिं ग और दीवार पेंटिंग कराई गई जिसमें कई बच्चो ने प्रतिभाशाली प्रदर्शन किया।
समर कैंप का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चंद्र पाठक ने कहा कि छुट्टियों के दिनों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के खेल आयोजन प्रतियोगिताओं से उनका मन व उनका मस्तिष्क शिक्षा के प्रति उदार रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे जो पढ़ाई के समय पर अन्य प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाते समर कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताएं होने से उनकी प्रतिभा निखरती है मनोवल व ड़ता है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं शिखा मिश्रा आराध्या सेजल तान्या प्राची प्रियांशु हिमांशु आदि लोगों को पुरस्कार भी वितरण किया गया कार्यक्रम में कृष्णा पाठक अंकुर पाठक मुन्नी पाठक के अलावा विद्यालय के अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे।