punjab
देश की पहली वंदे मेट्रो का सफल परिक्षण, 145 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, कई बेहतरीन सुविधाओं से है लैस !
कपूरथला -: देश की पहली वंदे मैट्रो ट्रेन भारतीय रेल ट्रेक पर सिरपट दौड़ने के लिए अब पूरी तरह तैयार है। रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला ने 08 महीने की छोटी सी अवधि में उन्नत तकनीक वाली निर्मित वंदे मेट्रों ट्रेन के 16 कोचों के रैक को 30 सितंबर को ट्रायल के लिए रवाना किया था, जिसका आरडीएसओ टीम द्वारा किए गए विभिन्न परीक्षण पूरी तरह सफल रहे हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की पहली स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है जो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। वंदे मेट्रो ट्रेन में 16 वातानुकूलित डिब्बे होंगे और इसकी अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा रहेगी। यह ट्रेन इंटरसिटी यातायात के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।इस ट्रेन ने 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी सफलता पूर्वक तय की है।