.आकाशीय बिजली नहीं फेफड़ों में बीमारी से हुई थी सूबेदार की मौत
किशनी:क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी 47 वर्षीय सूबेदार पुत्र तुलाराम शुक्रवार रात्रि में टीन मे सो रहे थे इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसने उन्हें चपेट में ले लिया इससे उनकी मौत हो गई।रात्रि मे ही लोग सूबेदार को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया।शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।रविवार को पैक्सपेड चेयरमैन प्रेम सिंह शाक्य ने कछपुरा पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी थी।
अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कोर्ट का किया बहिष्कार
उन्होंने वहां मौजूद तहसीलदार कमलेश कुमार को मृतक परिवार की हरसंभव मदद करने को कहा था।तहसीलदार कमलेश कुमार ने उन्हें बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे और आर्थिक सहायता दिलाएंगे।मृतक सूबेदार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में नया खुलासा हुआ है।पीएम रिपोर्ट में मृतक सूबेदार की मौत फेफड़ों में बीमारी से बताई गई है।तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि इस बीमारी के कारण मौत में आर्थिक सहायता देना सम्भव नहीं है।