उपखण्ड किशनी : 6 हजार से अधिक लोगो ने कनेक्शन लेने के बाद एक भी बार जमा नही किया बिल ,19 करोड़ से अधिक वकाया।

किशनी:वकायेदारो पर शिकंजा कसने के लिए विभाग अब सख्ती के मूड में है|इसी कृम में आज एसडीओ रजत शुक्ला जी ने उपखंड किशनी के 6 उपकेन्द्र- चौराईपुर, लेखराजपुर, शमशेरगंज, किशनी, अरसारा, कुसमरा के जेई, टीजी-2, लाइनमैनो एवं मीटर रीडर्स के साथ उपखंड कार्यालय किशनी पर वसूली की समीक्षा की एसडीओ रजत शुक्ला जी ने बताया कि किशनी उपखण्ड में 6559 नेवर पेड़ वकायेदार उपभोक्ता है जिन्होने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नही किया इन पर 19 करोड़ से अधिक बिल वकाया है|उन्होने जेई विवेक कुशवाह- ओमप्रकाश, ज्ञानेन्द्र पुष्कर व संविदा कर्मियो को कड़े निर्देश दिए कि 90 प्रतिशत से अधिक बिल वकाये वाले गांव की सप्लाई बंद करदे, 50 हजार से ऊपर वाले वकायेदारों के मीटर उखाड ले व 1 लाख से ऊपर के वकायेदारो के ट्रान्सफार्मर उतारकर सप्लाई बंद करदे और कनेक्शन पीडी कर आरसी के माध्यम से वसूली करे बड़े वकायेदारो के विजलेंस के साथ कनेक्शन काटे पूर्व में कटा कनेक्शन विना वकाया जुड़ा पाये जाने पर 138बी में एफआईआर दर्ज करे अवैध केबिलो को जब्त कर जलादे बिल नही तो बिजली नही अभियान बडे पैमाने पर चलाये किसी भी वकायेदार का कनेक्शन चलता पाया ना जाए उन्होने कहा कि अगर राजस्व वसूली की स्थिति में इस माह के अन्त तक सुधार नही हुआ तो जेई से लाइनमैन स्तर तक कार्यवाही सभी पर होगी उन्होने बताया कि संवदेनशील क्षेत्रो के लिए शीघ्र ही पीएसी बल उपलव्ध होगा और जिन गांव में कनेक्शन नही है उन गांव के ट्रान्सफार्मर उतारने की कार्यवाही की जाएगी उन्होने रीडर्स को कड़े निर्देश दिये कि प्रत्येक गांव में समय पर बिलिंग की जाये एवं उपभोक्ता को सही बिल उपलव्ध कराया जाय अगर स्टोर रीडिंग की शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित रीडर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी उन्होने जेई एवं टीजी-2 को निर्देशित किया कि प्रति दिन मीटर रीडर द्वारा बनाये गये बिलो की क्रॉस रीडिंग चेक करे।
दबंगो ने महिला के साथ की गाली गलौज व मारपीट,पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में दी तहरीर
उपखण्ड किशनी नेवर पेड ( कनेक्शन लेने के उपरांत एक बार भी बिल जमा ना करने वाले) उपकेन्द्र वार वकायेदार एवं वकाया राशि की संख्या ।
उपकेन्द्र – संख्या – वकाया
किशनी – 1100 2.87cr
कुसमरा- 863 3.01 ”
अरसारा- 1100 2.80 ”
चौराईपुर- 1408 4.57 ”
लेखराजपुर – 1071 3.52 ”
शमशेरगंज- 1017 3.10 “