भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी करेंगे प्ठड की ट्रेनिंग’ !
लखनऊ: के0एम0सी0 भाषा विश्वविद्यालय एवं ऋचा संस्था के मध्य आज यहां एम0 ओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर ऋचा संस्था की ओर से श्री विजय प्रकाश, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित रहे। इस एमओयू के अंतर्गत ऋचा संस्था के माध्यम से विद्यार्थियों को ’आईबीएम द्वारा संचालित स्किलस बिल्ड’ कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त करने का मौक़ा मिलेगा। दिल्ली स्थित ऋचा संस्था, आईबीएम स्किल बिल्ड प्रोग्राम का इम्प्लीमेंटिंग पार्टनर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह ने कहा कि जॉब मार्केट लगातार बदल रही है इसलिए आवश्यक है कि विद्यार्थियों को नए स्किल सिखाए जाएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार ऐसी कंपनियों से एमओयू स्थापित करने का प्रयास कर रहा है जो विद्यार्थियों की हैन्ड होल्डिंग कर सके एवं उन्हें रोज़गार के नए अवसरों के लिए तैयार कर सके। डॉ तनु डंग, नोडल अधिकारी एमओयू ने बताया कि आईबीएम द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी तकनीकी ज्ञान के साथ साथ सॉफ़्ट स्किल ट्रेनिंग भी प्राप्त कर सकेंगे। इस एमओयू के माध्यम से विद्यार्थी आईबीएम के 8000 से अधिक आनलाइन पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ साथ वह आईबीएम द्वारा संचालित ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप में सम्मिलित होंगे। प्ठड के माध्यम से उन्हें प्लेसमेंट के अवसर भी मिलेंगे।विश्वविद्यालय की ओर से डॉ सुमन कुमार मिश्रा को इस समझौता ज्ञापन का समन्वयक बनाया गया है तथा ऋचा संस्था की ओर से श्री विजय प्रकाश इसके समन्वयक रहेंगे।इस मौके पर रिटायर्ड जज श्री संजय सिंह एवं श्री भागीरथ वर्मा, एडिशनल जज, श्री अजय कृष्ण यादव, कुलसचिव, श्रीमति भावना मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक एवं कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र- निधि वर्मा