अंतराष्ट्रीय

ड्रीम यूनिवर्सिटी तक पहुंचने के लिए छात्र ने 4 महीने चलाई साइकिल(ड्रीम यूनिवर्सिटी )

केप टाउन: अफ्रीका के गिनी का एक छात्र अपने सपनों की यूनिवर्सिटी (ड्रीम यूनिवर्सिटी ) में पहुंचने के लिए 4 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर मिस्र पहुंचा.25 वर्षीय मामादौ सफायौ बैरी को अल-अजहर अल-शरीफ में एडमिशन लेना था, जो दुनिया में सुन्नी इस्लामी शिक्षा के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान है. उन्होंने खराब मौसम और अपने देश में राजनीतिक उथल-पुथल से निपटने के दौरान ही मिस्र पहुंचने का प्लान बना लिया था. करीब चार महीने की अवधि में उन्होंने चार देशों की यात्रा की. मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचने पर उन्हें फुल स्कॉलरशिप की भी पेशकश की गई.

वह अल-अजहर में इस्लामिक स्टडीज कोर्स एडमिशन लेने और वहां के लिए फ्लाइट टिकट का खर्च करने में असमर्थ हैं. उन्होंने बताया कि, उन्हें माली, बुर्किना फासो, टोगो, बेनिन, नाइजर और चाड के कठिन रास्तों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने माली, बुर्किना फासो और नाइजर में इस्लामी आतंकवादियों द्वारा नागरिकों पर हमले देखे हैं, जिसके कारण देश में तख्तापलट और राजनीतिक अस्थिरता पैदा हुई. इन देशों में यात्रा करना बहुत कठिन है.

माली और बुर्किना फासो में लोग मुझे ऐसे देख रहे थे जैसे मैं एक बुरा आदमी हूं. मैंने सभी को बड़ी बंदूकों और कारों के साथ देखा, सभी डरे हुए थे. बैरी ने बताया कि बुर्किना फासो और टोगो में उन्हें बिना किसी कारण के 3 बार गिरफ्तार किया गया.

चाड में एक पत्रकार के साथ इंटरव्यू के बाद उनकी कहानी वायरल हो गई. 5 सितंबर को उनके काहिरा पहुंचने पर, अल-अजहर अल-शरीफ में इस्लामिक अध्ययन की डीन डॉ. नाहला एल्सिडी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने इस्लामिक अध्ययन पाठ्यक्रम में एक सीट की पेशकश की. उन्होंने बीबीसी को बताया कि उन्हें यह पता चलने के बाद बहुत खुशी हुई कि उन्हें स्कॉलरशिप दी गई है. बैरी ने कहा, “मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश था. मैंने भगवान को धन्यवाद दिया.”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button