उत्तर प्रदेश

जीनियस पब्लिक स्कूल बरनाहल के छात्र का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ

मैनपुरी 26 जून – जनपद के कस्बा बरनाहल स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल के एक मेधावी छात्र का जवाहर नवोदय विद्यालय मैं चयन हुआ है यह बालक आशीष प्रताप सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह यादव निवासी एमाहसननगर थाना पोस्ट बरनाहल जनपद मैनपुरी का रहने वाला है जीनियस पब्लिक में क्लास 5 का छात्र हैं नवोदय विद्यालय मैं चयनित करने के लिए परीक्षा दिलाई  |

इसका परीक्षा परिणाम घोषित होने पर बच्चे का नाम परीक्षा में पास हुआ पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई बालक के माता पिता ने स्कूल के शिक्षण कार्य सराहना करते हुए शिक्षकों को धन्यवाद दिया स्कूल के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहां कि बालक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि ऐसे बच्चे ही देश प्रदेश का नाम रोशन कर गौरव बढ़ाते हैं बालक को शुभकामनाएं देने वालों में डा़ वेदभान सिंह अरविंद यादव अंकित यादव डॉ आदित्य दुबे गौरव यादव आशुतोष शाक्य राहुल कांत अरुण कुमार रेडीमेड नूर आलम नवी आलम सनी आलम आदि लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button