छात्र ने बनाया एल्कोहल पहचानने वाला डिवाइस प्रोजेक्ट,सेंसर तेज गाड़ी चलाने पर 3 मोबाइल पर अटोमेटिक मैसेज भेज देगा !

BNSD शिक्षा निकेतन में कक्षा 9 के छात्र हैं। साइंस सब्जेक्ट से दोनों ही छात्र पढ़ाई कर रहे हैं,जिनमें देवांश मिश्रा और गर्वित तिवारी ने यह सोचा कि आए दिन ऐसा सुनने को मिलता है, की शराब पीकर तेज गाड़ी चलाने से एक्सीडेंट हो गया और कई लोगों की मौत हो गई। छात्रों का कहना है की सरकार और प्रशासन के द्वारा लगातार शराब पीकर गाड़ी न चलाई जाने के जागरूकता के प्रोग्राम चलाए जाते रहे हैं ।लेकिन उनके मन में ऐसा ख्याल आया कि क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए। जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। इसलिए इस डिवाइस को तैयार किया गया है, जो अपने आप में पहली और अनोखी ऐसी डिवाइस होगी जो सेंसर के माध्यम से यह पता कर लेगी कि वाहन शराब पीकर चलाया जा रहा है ।जब स्पीड तेज होगी ,तो गाड़ी का इंजन अपने आप ही बंद हो जाएगा।
छात्र देवांश मिश्रा और गर्वित तिवारी ने बताया कि इस मॉडल को अभी तैयार किया गया है ।इसका प्रयोग होना अभी बाकी है। लेकिन इस मॉडल में MQ 3 सेंसर लगाया गया है। यह सेंसर एल्कोहल को पहचान कर तुरंत इंजन को इंडिकेट करने का काम करेगा। इसलिए इसे कार की सीट बेल्ट और बाइक सवार के हेलमेट में लगाया जाएगा। इसके साथ ही यह सेंसर सिस्टम इंडिकेट करने के बाद AURDUINO UNO सिस्टम को जानकर देगा। जिसके बाद इसी डिवाइस में GM MODULE 900A सिस्टम लगाया गया है। जिसमें एक सिम भी लगा होगा। इसका सीधा काम यह होगा कि जैसे ही शराब पीने वाला व्यक्ति गाड़ी को 40 से अधिक की रफ्तार में भगाएगा। इस समय गाड़ी का इंजन बंद हो जाएगा, जो की सेंसर के माध्यम से अल्कोहल के कारण होगा। इसके बाद GM MODULE सिस्टम अपने सिम और मोबाइल की कनेक्टिविटी के कारण ऐसे तीन नंबरों पर अपने आप मैसेज डिलीवर कर देगा ,जिस पर वह व्यक्ति सबसे ज्यादा बात करता होगा। इस मैसेज के माध्यम से यह पता चल जाएगा कि शराब पीकर तेज गाड़ी चलाई जा रही है।