प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हरियाणा व पंजाब में भी बदमाशों पर सख्त कार्रवाई

जयपुर । पिछले(strict action)  15 साल में प्रदेश में 5 एनकाउंटर ही हुए हैं। इनमें से 3 मामलों में पुलिस को सीबीआई जांच झेलनी पड़ी। यही वजह है कि पड़ोसी राज्यों के गैंगस्टर्स भी पनाह ले रहे हैं। राजस्थान में पनाह लेने वाले पंजाब, हरियाणा और यूपी के बदमाशों के कनेक्शन (strict action) पाकिस्तान से जुड़ेए सभी को हवाले के जरिये डी-ग्रुप फंडिंग कर रहा है।

गैंगेस्टर व उनके गुर्गों का खुद के इलाकों में दूसरी गैंग से कम्पटीशन होता है। ऐसे में पड़ाेसी राज्यों के बदमाश बॉर्डर इलाकों में संचालित गैंग के सरगना का सहयोग लेते हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा गैंग हरियाणा और यूपी की सक्रिय हैं। वजह- पंजाब, हरियाणा व यूपी गैंग की गिरफ्तारी के बाद जेल में रहने के दौरान इनका राजस्थान के गैंगस्टर्स से गठजोड़ हो गया है। अब ये मिलकर वारदात करने लगे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button