उत्तर प्रदेशलखनऊ

वाहन चालकों के खिलाफ हो रही सख्त कार्यवाही

नियमों का उल्लंघन करने पर किया जा रहा चालान
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में घोषित किये गये माह के प्रत्येक शनिवार-रविवार को कोरोना महामारी के चलते जिले मे लांकडाऊन जारी है,जिससे पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग के दिशा निर्देशन मे जनपद की पुलिस इसका सख्ती से पालन कराने के लिए काफी संजीदा नजर आ रही है। लॉकडाउन की जारी गाइड लाइन के अनुसार दो व चार पहिया वाहन चालकों के लिए भी नियम बनाये गये हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निदेशों के तहत यातायात प्रभारी अनुज गंगवार एवं सदर कोतवाल संजय शुक्ला, महिला थाना प्रभारी नीतू सिंह एव सभी चौकी प्रभारी सहित शहर मे इसी क्रम में विगत दिवस पुलिस ने कुल 245 वाहनों के चालान किये गए, जिनसे 148400 रु0 की धनराशि वसूली गई। धारा 15(3) के अंतर्गत मास्क न पहनने पर 292 व्यक्तियों के चालान किये गए, जिनसे 31200 रु0 की धनराशि वसूल की गई। धारा 15(5) के अंतर्गत दोपहिया वाहनों पर एक सवारी से अधिक सवारी बैठाए जाने पर 53 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनसे 13550 रु0 की धनराशि एवं धारा 15(4) के अंतर्गत रात्रि 10 बजे के बाद घूमते पाए जाने पर 15 व्यक्तियों के चालान से 1900 रु0 की धनराशि वसूल की गई। जनपद में 15 जून 2020 से 08 अगस्त 2020 तक कुल 9721 वाहनों के चालान तथा 90 वाहन सीज किये गए, जिनसे 7952450 रु0 की धनराशि वसूली गई। धारा 15(3) के अंतर्गत मास्क न पहनने पर 18626 व्यक्तियों के चालान किये गए, जिनसे 2053600 रु0 की धनराशि वसूल की गई। धारा 144 का उल्लंघन करने पर 103 व्यक्तियों पर धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। धारा 15(5) के अंतर्गत दोपहिया वाहनों पर एक सवारी से अधिक सवारी बैठाए जाने पर 3228 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनसे 837950 रु0 की धनराशि एवं धारा 15(4) के अंतर्गत रात्रि 10 बजे के बाद घूमते पाए जाने पर 2234 व्यक्तियों के चालान से 287450 रु0 की धनराशि वसूल की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button