main slide

शत-प्रतिशत मतदान हेतु बनी स्वीप कार्यक्रमों की रणनीति !

हमीरपुर -: राहुल पाण्डेय जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी हमीरपुर एवं चन्द्र शेखर शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप जनपद हमीरपुर के निर्देशन में कल्पवृक्ष सभागार विकास भवन हमीरपुर में जनपदीय अधिकारियों व स्वीप कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला ने सभी विभागों द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा आगामी दिनों में प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाने की रणनीति साझा की। हमीरपुर में सभी वोटर्स को जागरूक करने हेतु  सभी अस्पतालों,मेडिकल स्टोर्स, पैथोलॉजी के पर्चे पर मोहर लगेगी, उसके साथ ही पेट्रोल पंप,गैस सिलेंडर व पर्ची, कोटेदार, विद्यालयों, दुकानों, मिठाई के डिब्बे,झोलों,व औद्योगिक क्षेत्र में भी सेल्फी प्वाइंट ,बैनर तथा पत्रों में मोहर लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
                                         इस अवसर पर अजीत कुमार श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित परियोजना निदेशक आलोक सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डीपीआरओ पदभिहीत अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड्रग इंस्पेक्टर जिला पूर्ति अधिकारी व शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अकबर अली स्वीप कोऑर्डिनेटर हमीरपुर ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button