उत्तर प्रदेश

भाजपा प्रत्याशी शशि गुप्ता का नगर पंचायत बरनाहल में तूफानी प्रचार !

मैनपुरी (बरनाहल) –  27 अप्रैल जनपद के कस्बा बरनाहल से भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शशि गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कस्बा में तूफानी प्रचार करती हुई नजर आई जिसमें महिलाओं का काफी हुजूम दिखाई दिया डोर टू डोर मतदाताओं से बोट मांग कर अपनी जीत हासिल करने के लिए भरकस प्रयास कर रहे हैं इसके साथ ही साथ सपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्वेता राठी भी अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत से लगे ग्रामों में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वोट मांग रही थी तथा वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी महाराज सिंह लोधी राजपूत भी इस शगन प्रचार में मतदाताओं से वोट मांग कर अपनी जीत हासिल करने का भरकस प्रयास करते नजर आ रहे हैं नगर पंचायत बरनाहल में त्रिकोणीय संघर्ष जारी है आने वाला समय ही बता पाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधने जा रहा है

इसी उम्मीद को लेकर तीनों प्रत्याशी अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं मतदाताओं को रिझाने के लिए अनेक प्रकार के तरीके अपना रहे हैं बरनाहल नगर पंचायत में शामिल ग्राम बरनाहल दलेलनगर जाफर पुर मुरादपुर भदोलपुर औरंगाबाद निवहरा रंपदा एवं मढामई इन सभी ग्रामों में जाकर भाजपा और सपा तथा निर्दलीय प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जाकर मतदाताओं से अपने लिए वोट मांग रहे हैं और उनको विश्वास दिला रहेगा है कि आने वाले समय में हम विकास की गंगा बहाएंगे नगर पंचायत बरनाहल की जनता से जब बात-चीत की गई तो उसमें जनता अभी किसी को चुनने में असमर्थ दिखाई दे रहे है। कुछ वोटर्स का कहना है कि हम सभी लोग इस त्रिकोणीय चुनाव में चक्रव्यू की तरह फंसे हुए हैं

हम किसके पक्ष में मतदान करें यह हम सब लोग निर्णय नहीं ले पा रहे हैं परंतु मतदाताओं में एक दम उथल-पुथल मची हुई है लेकिन कुछ लोगों ने यह भी बताया है कि हम अपनी नगर पंचायत का अध्यक्ष नया ही चुनकर ही रहेगे कि यहां के मतदाता निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में निवहरा पर वोट मांगते हुए जिसमें आनंद कुमार बृजेश यादव अजय कुमार यादव गिरेंद्र शाक्य देवेंद्र सिंह शाक्य बलवीर सिंह राजपूत आदि लोग शामिल रहे दूसरी तरफ सपा समर्थक पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्वीर सिंह यादव डॉक्टर अल्केश यादव यादव डॉ ब्रजराज सिंह यादव दफेदार सिंह यादव गोपीचंद रविंद्र यादव आदि समर्थक वोट मांगते नजर आए वहीं तीसरी तरफ भाजपा के समर्थन में बरनाहल की गलियों में वोट मांगती हुई महिलाएं भी दिखाई दी साथ ही साथ पंकज बघेल बृजेश शंकर गुप्ता आदि लोग भी शामिल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button