अपराध
छत पर कूडा फैंकने से रोका तो की मारपीट , दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर !
मैनपुरी/किशनी – पिन्की देवी पत्नी सुनीलकुमार निवासी सिंगनी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के मनोजकुमार पुत्र रामचन्द्र जाटव सोनी पत्नी मनोज ने अपनी छत से उनकी छत पर कूडा फैंक दिया। जब उन्होंने उलाहना दिया तो दोनों ने उनके साथ मारपीट की। दूसरे पक्ष से भी सोनी पत्नी मनोज ने तहरीर दी कि उनके बच्चों ने छत से गली में कूडा फैंका जो भूल से उनकेे पडोसी पिन्की की छत पर गिर गया। इसी बात पर पिन्की तथा उनके पति से उनके साथ मारपीट की है।