शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 272 अंक और निफ्टी 83 अंक उछला
मंबई। टेलीकॉम कंपनियों को बकाया का भुगतान 10 वर्षाें में करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश और अगस्त महीने में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आने के बल पर हुयी लिवाली से आज शेयर बाजार पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुये तेजी लेकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 272.51 अंक बढ़कर 38900.80 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82.75 अंक चढ़कर 11470.25 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.16 प्रतिशत चढ़कर 14832.01 अंक पर और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत बढ़कर 14413.32 अंक पर रहा। बीएसई में आईटी 0.93 प्रतिशत और टेक 0.12 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेरूा सभी समूहों में तेजी रही जिसमें टेलीकॉम में सबसे अधिक 3.8 प्रतिशत, धातु 3.35 प्रतिशत, पावर 2.56 प्रतिशत और हेल्थकेयर 1.94 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 2819 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1199 बढ़त और 1458 गिरावट में रहे जबकि 162 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.20 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.01 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.73 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.44 प्रतिशत की गिरावट में रहा।