main slideप्रमुख ख़बरेंव्यापार

Stock Market : बीएसई और एनएसई में अगले 4 दिन बंद रहेगी ट्रेडिंग

Stock Marketबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अगले 4 दिन (14 से 17 अप्रैल) ट्रेडिंग बंद रहेगी। बीएसई और एनएसई 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैशाखी, तमिल न्यू ईयर डे, चैरोबा और बीजू फेस्टिवल के सेलेब्रेशन के चलते बंद रहेंगे। वहीं, 15 अप्रैल को दोनों स्टॉक एक्सचेंज में गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे, हिमाचल डे के कारण ट्रेडिंग बंद रहेगी।

4 दिन सभी सेगमेंट्स में बंद रहेगी ट्रेडिंग-

वहीं, 16 और 17 अप्रैल को क्रमश: शनिवार और रविवार होने के कारण स्टॉक मार्केट्स(Stock Market) बंद रहेंगे। इन 4 दिनों में इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बारोइंग स्कीम, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 237.44 अंक की गिरावट के साथ 58,338.93 पर बंद हुआ। वहीं, हृस्श्व निफ्टी 54.65 अंक की गिरावट के साथ 17,475.65 रुपये पर बंद हुआ।

Former Prime Minister पर चलाया जा सकता है देशद्रोह का मुकदमा !!

बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल्स स्टॉक्स पर रहा बिकवाली का दबाव

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button