main slideअंतराष्ट्रीय
पाकिस्तान आर्मी चीफ की नियुक्ति के लिए सरगर्मी तेज

आर्मी चीफ (stirring fast) बनने की दौड़ में ले.जनरल आसिम मुनीर सबसे वरिष्ठ वर्तमान आर्मी चीफ बाजवा के करीबी हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान की नापसंदगी (stirring fast) के कारण मुनीर को आठ महीने में हटा दिया गया।
मुनीर आईएसआई चीफ भी रह चुके हैं। ISPR ने सियालकोट और मंगला गैरिसन पहुंचे जनरल बाजवा की फोटो जारी की है। ISPR का कहना है ये बाजवा की फेयरवैल पार्टी है।
आर्मी चीफ जनरल बाजवा के रहते भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसको लेकर बाजवा की काफी किरकिरी हुई थी। वही नवाज साल के आखिर तक पाकिस्तान वापस आ सकते हैं। मरियम नवाज पहले से ही लंदन में हैं।