प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधान सभा कैंपस में शराब की खाली बोतल मिलने से हड़कंप

पटना। बिहार विधान (empty bottle) सभा कैंपस में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद जबरदस्त हड़कंप मच गया था। कैंपस में कूडे़ की ढे़र पर पीने के बाद छीपाने (empty bottle) की कोशिश की गई हो। कूड़े की ढ़ेर पर खाली शराब की बोतल मिलने के बाद मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई। रिसेप्शन पर मौजूद कुछ स्टाफ से पूछा गया तो पता चला कि वो मौके पर हैं नहीं।

http://हरियाणा पुलिस में जॉइनिंग न होने से परेशान होकर आंदोलन

बिहार में अभी जहरीली शराब की वहज से लोगों की हुई मौत से हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री आवास और राजभवन से चंद कदमों की दूरी पर स्टेट गेस्ट हाउस कड़ी सुरक्षा वाले एरिया में शराब की बोतल लेकर कोई स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचा। स्टाफ ने पार्किंग के पास जानकारी मिलने के बाद कूड़े की ढ़ेर की पास जाकर खाली पड़े शराब की बोतल को देखा। मामले की असलियत तो अब पुलिस के जांचने पर ही पता चलेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button