bihar
लोकबंधु में बहुत बड़ी घटना होने से बची, फिर भी एक मरीज नहीं बचाया जा सका !
लखनऊ-: लोकबंधु अस्पताल में 260 मरीज भर्ती थे सबको सुरक्षित निकाल लिया गया । लेकिन सच्चाई ये है कि 61 वर्षीय राजकुमार प्रजापति निवासी, छितवापुर हुसैनगंज लोकबंधु अस्पताल के आईसीयू में बीते 13 अप्रैल से बेड नंबर 314 पर भर्ती थे । आग लगने पर ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने से उनकी मौत हो गई ।
उन्हें मृत अवस्था में सिविल अस्पताल भेज दिया गया था । मृतक की पत्नी लक्ष्मी समेत 2 बेटे और 2 बेटियां हैं । अस्पताल में उनके साथ बेटा दीपेंद्र प्रजापति और दामाद सूरज मौजूद थे। फिलहाल बहुत बड़ी घटना होने से बची है।