संकट मोचन मंदिर जैली से मां दुर्गा की प्रतिमा चोरी !
बिछवा: – थाना क्षेत्र के गांव जैली स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा चोरी हो गई मामले की सूचना मंदिर के पुजारी ने थाना पुलिस को दी मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुजारी ने गांव के ही युवक पर मां की प्रतिमा चोरी करने का लगाया आरोप पुलिस ने मामले में रिपोर्ट की दर्ज
नवरात्रि के पहले दिन शाम को गांव व परिवार के लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने गए तो वहां देखा मां दुर्गा की प्रतिमा गायब थी साथ ही मौके पर मां का त्रिशूल पड़ा था साथ ही चप्पल भी मंदिर के समीप पड़ी थी मंदिर के पुजारी ने के पुजारी बाबा हरिओम गिरी पुत्र लंकुश निवासी नवादा बेवर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया के वह जेली मंदिर पर पुजारी है और शाम को गांव जैली निवासी जितेंद्र पुत्र संतलाल पांडे शाम को शराब के नशे में मंदिर में देखा गया था साथ ही वही मां दुर्गा की पीतल की मूर्ति को चुरा ले गया है मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है साथी छानबीन कर रही है।