फीता काटकर थाना अध्यक्ष घिरोर नरेंद्र पाल और उपनिरीक्षक बनवारी लाल यादव ने किया उद्घाटन !

(मैनपुरी) 17 मई 23 – जनपद के कस्बा घिरोर में करहल रोड पर मोमोज कैफे का उद्घाटन थाना अध्यक्ष घिरोर नरेंद्र पाल और उपनिरीक्षक बनवारी लाल यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन और उद्घाटन से पहले आचार्य पंडित सत्येंद्र सिंह के द्वारा विधि विधान से हवन करा कर वातावरण को शुद्ध किया गया मोमोज कैफे के संचालक रितिक चौहान को मिठाई खिलाकर दिया आशीर्वाद और कहा कि आपका कारवार ईश्वर की कृपा से दिन प्रतिदिन सफलता की श्रेणियों पर बढ़ता जाए और आने वाले भविष्य में आप अच्छा बिजनेस करके ऊंचे मुकाम पर पहुंचे यही हमारी शुभकामनाएं हैं उद्घाटन समारोह में शामिल उदय राज सिंह चौहान प्रदीप चौहान अभय राज सिंह चौहान धीरेंद्र चौहान राजवीर यदुवंशी शत्रुघ्न सिंह बंटू परिहार कृपाल सिंह चंद्रपाल सिंह राहुल गौरव छोटू परिहार मीनू परिहार मोर सिंह पुष्पराज सिंह चौहान आदि लोग शामिल रहे।