main slideउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के इस railway station से गुजरने वाली ट्रेनों का बदलेगा रूट

लखनऊ –  पूर्वोत्तर रेलवे   ( North Eastern Railway ) के वाराणसी मंडल के फेफना-चितबड़ागांव station -ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर railway station के बीच रेल डबलिंग हो गई है। रेलवे लाइन को कमीशंड करने के लिए प्री-नान इंटरलाक व नान इंटरलाक के कार्य के लिए ब्लाक लेगा। इसक कारण कुछ दिनों तक बलिया रूट की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। एक अप्रैल तक 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी।

जबकि आनंद विहार 27 मार्च व एक अप्रैल को चलने वाली 14016 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, छपरा से 26 मार्च से दो अप्रैल तक 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित स्पेशल औंड़िहार-मऊ होकर चलेगी।

Russia-Ukraine युद्ध से तेल की कीमतों में हुआ इजाफा : गडकरी

North Eastern Railway
North Eastern Railway

इसी तरह 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस दो अप्रैल को छपरा-भटनी-मऊ, दिल्ली से 27 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना,बरौनी से 28 व 31 मार्चर को चलने वाली 14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते संचालित की जाएगी। के रास्ते चलायी जायेगी। ट्रेन 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस 30 मार्च को छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते आएगी।

 ट्रेनों की गति और क्षमता दोनों में होगी  वृद्धि

आनंद विहार से 29 व 31 मार्च को चलने वाली 14008 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, एक अप्रैल को लखनऊ से रवाना होने वाली 19305 डा. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी।

 

North Eastern Railway के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल डबलिंग होने के बाद इस सेक्शन पर ट्रेनों की गति और क्षमता दोनों में वृद्धि होगी। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद उनकी रिपोर्ट आते ही डबलिंग वाले सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button