प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ( दीपक बाली)ने दिया इस्तीफा

देहरादून. आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक बाली ( दीपक बाली)ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में असहज महसूस कर रहा हूं, इसी वजह से पद छोड़ रहा हूं. इसके साथ उन्होंने कहा कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें. दीपक बाली ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया को भेज दिया है.
बता दें कि दीपक बाली उत्तराखंड में रियल स्टेट कारोबारी के तौर पहचान रखते हैं और उन्होंने साल 2020 में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. उनको पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद सदस्यता दिलाई थी. इसके बाद उत्तराखंड की राजनीति में बाली का कद बढ़ता चला गया और वह कुछ महीने बाद ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बन गए थे. इसके बाद इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली और फिर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में उनको पार्टी ने काशीपुर से मैदान में उतारा था. हालांकि उनको जीत नहीं मिली थी, लेकिन करीब 16 हजार वोट हासिल कर अपना दम दिखाया था.
अजय कोठियाल की जगह बने प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रही आम आदमी पार्टी ने कुछ महीने पहले ही अजय कोठियाल की जगह बाली को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. वहीं, उन्होंने इसी 2 जून को प्रदेश कार्यकारणी, प्रकोष्ठों और सभी जिलाध्यक्षों का ऐलान किया था. दीपक बाली ने कहा था कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगणों को शुभकामनाएं. आशा है आप सभी संगठन की मजबूती एवं पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे.
बहरहाल, बाली ने अपने अगले कदम की कुछ दिनों में घोषणा करने की बात कही है. वैसे अजय कोठियाल ने 18 मई 2022 को इस्तीफा दिया था और छह दिन बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा का दाम लिया था. वह करीब 13 महीने तक आप के प्रदेश अध्यक्ष रहे और चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरा भी. कोठियाल ने सेना से वीआरएस लेकर आप का दामन था और वह गंगोत्री से विधानसभा चुनाव में उतरे थे. उन्हें सिर्फ 5 हजार वोट मिले थे.