पुनर्वास विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन चैंपिनशिप व दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप का पुरस्कार वितरित
लखनऊ: 24 जून – डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कृत्रिम एवं पुनर्वास केंद्र में आज 24 जून 2022 को राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप एवं दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के खेल कूद एवं योग प्रकोष्ठ निदेशक डा0 नागेन्द्र यादव ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधित क्रिकेट चैंपियनशिप में कुल 4 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ’मैन ऑफ द मैच’ दिया गया। डीएसएमएनआरयू किंग्स टीम से अजीत बाबू व जीतेन्द्र मौर्या, कैब यू. पी. सेन्ट्रल टीम से चन्दन कुमार, कैब यू. पी. ईस्ट से संजय व संजीत तिवारी को ’मैन आफ द मैच’ दिया गया। कुल 04 आलराउंडर खि़लाडियों को मैन आफ द सीरीज प्रदान की गयी। जिसमें ’बी-1 श्रेणी’ से अजीत कुमार (डीएसएमएनआरयू किंग्स), ’बी-2 श्रेणी’ से संदीप कुमार (कैब यू.पी.वेस्ट), ’बी-3 श्रेणी’ से अजीत बाबू (डीएसएमएनआरयू किंग्स), तथा ’मैन आफ द मैच’ चैम्पियनशिप में फाइनल ’बी-2 श्रेणी’ के रवि वर्मा को मैन आफ द सीरीज प्रदान की गयी।
इसी प्रकार पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कुलपति ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की प्रशंसा के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. एच. एस. झा, वित्त अधिकारी श्री संजय सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा अमित कुमार राय, डा0 शेफाली यादव, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण तथा अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।