उ.प्र. द्वारा राजकीय औद्यागिक संस्थान द्वारा 01 मार्च को साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार हेतु चयन किया जायेगा

मैनपुरी,प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि उ.प्र. द्वारा राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान में दि. 01 मार्च को प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार हेतु चयन किया जायेगा। जिसमें आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक के वह अभ्यर्थी जो उ.प्र. या अन्य प्रदेश के किसी भी राजकीय, निजी आई.टी.आई. से एन.सी.वी.टी., एस.सी.वी.टी. पाठ्यक्रम में वर्ष 2019 से 2022 तक परीक्षा उत्तीर्ण, एवं नाॅन आई.टी.आई. अभ्यर्थी कैम्पस इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।
मैंनपुरी में नोडल प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में रोजगार मेले का सफल आयोजन पूर्ण हुआ
ऐसे इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने बाॅयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्रों की मूल प्रति एवं प्रमाणित छायाप्रति पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, हाईस्कूल, इंटर की माकर्सीट एवं प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 04 पासपोर्ट साइज नवीन फोटो सहित समय से उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पर आनली आईटीआई न्यूज पर देख सकते हैं। उन्होने बताया कि उपयुर्क्त मानक के अनुसार साक्षात्कार के समय अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एवं प्रमाणित छायाप्रति अवश्य लायें, कैम्पस में प्रतिभाग करने हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।