उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रदेश सरकार कोरोना पर काबू करने में विफल: रालोद

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी वैश्विक महामारी पर नियंत्रण करने में पूरी तरह असफल है। प्रदेश में चारों तरफ केवल अव्यवस्था का बोलबाला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सरकारी झूठ की बुनियाद पर टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों और क्वारंटीन सेंटरों की लगातार अनदेखी की जा रही है और झूठे आंकड़े पेश करके सरकार अपनी सफलता के मापदंड स्वयं तय कर रही है। हकीकत यह है कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश न लग पाने के कारण लोगों में भय व्याप्त है। लोग हताशा का शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। कोरोना जांच की व्यवस्था भी चरमराई हुई है। आश्चर्य की बात यह है कि शव वाहन भी 17-17 घंटे उपलब्ध नहीं होता है और सरकार कुम्भकर्णी नींद ले रही है। रालोद प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कोरे आश्वासन नहीं बल्कि धरातल पर काम चाहती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button